राजनांदगांव
राजनांदगांव में, तुम मैं और कांफी, का भव्य शुभारंभ।
राजनांदगांव के रानीसागर चौपाटी में नवस्थापित तुम मैं और कांफी, ,शांप का भव्य शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ ।
शुभारंभ अवसर पर खासा उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
शुभारंभ के अवसर पर परिवारजन ,इष्टमित्रों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने रिषभ शर्मा को इस नये व्यवसाय की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उपस्थित अतिथियों ने कांफी शांप की साज-सज्जा,स्वादिष्ट पेय पदार्थों और आधुनिक वातावरण की सराहना की शुभारंभ
समारोह के दौरान युवाओं के साथ-साथ परिवारों की भी अच्छी मौजूदगी रही। रिषभ शर्मा ने बताया की, तुम मैं और कांफी,
,शांप मे गुणवत्तापूर्ण कांफी के साथ -साथ ग्राहकों को बेहतर सेवा और आरामदायक माहौल उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । तुम मैं और कांफी, का शुभारंभ राजनांदगांव के कैफे संस्कृति में एक नया आकर्षण जोड़ता नजर आया






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.