Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, December 18, 2025

“मनखे-मनखे एक समान” के संदेश के साथ ग्राम पांडेटोला में गुरु घासीदास जयंती — मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव

 “मनखे-मनखे एक समान” के संदेश के साथ ग्राम पांडेटोला में गुरु घासीदास जयंती — मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव



छुरिया:-महान समाज सुधारक, सत्य, अहिंसा और मानवता के पुजारी संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर ग्राम पांडेटोला में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।




 कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष श्री संजय सिन्हा ने की, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री श्री रविन्द्र वैष्णव तथा ग्राम पंचायत पांडेटोला के सरपंच श्री किर्तन राम साहू की विशेष उपस्थिति रही। 




आयोजन स्थल पर गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया साथ ही पूर्व जिला भाजपा महामंत्री रविंद्र वैष्णव द्वारा झंडा रोहण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि “गुरु घासीदास जी का ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश आज के समाज के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने समता, सत्य और मानवता का जो मार्ग दिखाया, वही एक सशक्त, समरस और न्यायपूर्ण समाज की नींव है।”उन्होंने युवाओं से गुरु घासीदास जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए शिक्षा, सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संजय सिन्हा ने कहा कि “गुरु घासीदास जी केवल एक संत नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के महान प्रतीक थे। उन्होंने कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाकर समाज को नई दिशा दी।”उन्होंने ग्राम स्तर पर आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने की आवश्यकता पर बल दिया तथा ऐसे आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला बताया।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं विचार गोष्ठी के माध्यम से गुरु घासीदास जी के जीवन, संघर्ष और विचारों को स्मरण किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा वर्ग उपस्थित रहा। साथ ही इस अवसर पर नकुल नेताम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष,किर्तन लाल साहू संरपंच, नैन सिंह पटेल उपाध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया, कुंदन बड़ोले संरपंच प्रतिनिधि,टीकम साहू, सुभाष ठाकुर,बरसन दास कोटरे,डोमन आडिल, सुदर्शन कोटले,सौतराम आडिल,भारत आडिल,फुगन बाई कोटरे, सत्यवती बाई, पृथ्वीबाई आडिल,धर्मदास,चोवाराम आडिल,बरसन दास कोटरे सहित समाज के पदाधिकारी व सामाजिक बंधु व ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन गुरु घासीदास जी के आदर्शों को आत्मसात करने और सामाजिक एकता को मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ।


सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad