दाहोद गुजरात।
दाहोद गुजरात के जेसी बैंक कोपरेटिव बैंक के चुनाव में सचिन मिश्रा जी की जीत हुई। हाल ही में हुए जेकसन coperative क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर पदों के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें रतलाम से 10 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई। कर्मचारियों को इस बार असमंजस की स्तिथि में देखा गया, चूंकि पहले निश्चित किया गया था, कि क्रमशः विभिन्न division 2 टर्म महिला candidate आरक्षित सीट रखेंगे। जिसमें रतलाम मण्डल को प्रथम मौका दिया गया, जिसमें दो टर्म महिला प्रत्याशी को दो टर्म मौका मिला, किन्तु दो टर्म के बाद अब मुख्यालय ने उक्त टर्म को बदल दिया और अब दो महिला आरक्षित सीट पर पूरे ज़ोन से चुने जाएंगे, तथा यह भी कि SC/ST हेतु एक सीट आरक्षित रखी गई थी तथा दो सामान्य सीटें रखी गईं थीं। जिसमें वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ से सचिन मिश्रा जी एवं WREU से अर्पित जैन जी निर्वाचित हुए हैं। महिला सीट पर एक एक सीट वेस्टर्न रेल्वे मजदूर संघ एवं दो WREU के पक्ष में जबकि एक मात्र SC/ST सीट वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने जीती है।
परिणाम 24 दिसंबर को देर रात तक मतगणना के बाद प्राप्त हुए। 25 दिसम्बर को कारखाने की छुट्टी होने के कारण आज दिनांक 26 दिसम्बर को दाहोद कारखाने पर दोनों संगठनों ने अपने विजेता प्रत्याशियों के साथ वोट देने वाले कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के विजेता प्रत्याशी सचिन राजेन्द्र मिश्रा जी का भव्य स्वागत मजदूर संघ कार्यालय पर किया गया तथा साथ ही रतलाम से जीत कर आते समय दाहोद गोधरा रोड नाके पर WRMS पूर्व सचिव देवेंद्र हाडा जी ने फुलों के हार पहना कर स्वागत किया। दिनांक 27/12/2025को जुलूस के रुप में कारखाने के गेट से लेकर सचिन मिश्रा जी के निवास स्थान तक रैली निकली गई, इससे पूर्व वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मण्डल मंत्री अभिलाष नागर जी के साथ नरेंद्र सोलंकी उपाध्यक्ष, गौरव दुबे एवं अन्य गणमान्य रतलाम मण्डल से पधारे साथियों के साथ वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ दाहोद शाखा ने एक रैली का आयोजन किया। जिसमें मजदूर संघ के कर्मठ साथी जितेंद्र शर्मा, हरशेष मिश्रा, चेतन भाटिया, अमित कांथारिया, उमेश चौहान, प्रतीक शर्मा, दिनेश कटारा, राजू स्वामी जैसे कई दिग्गज साथियों ने इस विशाल जुलूस मे पदार्पण किया तथा DJ के साथ हर्षोल्लास के साथ जुलूस के रुप में जीत का जश्न उत्साह के साथ मनाया एवं कर्मचारीयों को सचिन मिश्रा जी और ओबीसी एसोसिएशन दाहोद शाखा के सचिव प्रदीप प्रजापति जी ने सचिन मिश्रा जी के पक्ष मे वोट करने हेतु हृदय से धन्यवाद दिया साथ ही CNI NEWS की टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही सूत्रों से पता चला है कि जयचंदों के मुख सूख गये है
दाहोद गुजरात से पूनम प्रजापति की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.