Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, January 21, 2026

पुलिस सैलरी पैकेज योजना अंतर्गत कबीरधाम जिले के दिवंगत पुलिस कर्मियों के परिजनों को 10–10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता चेक का वितरण

 पुलिस सैलरी पैकेज योजना अंतर्गत कबीरधाम जिले के दिवंगत पुलिस कर्मियों के परिजनों को 10–10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता चेक का वितरण



पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कबीरधाम में आज दिनांक 20.01.2026 को  दिवंगत पुलिस कर्मियों को पुलिस सैलरी पैकेज सुविधा के तहत सहायता राशि प्रदान की गई जो यह संदेश देता है कि शोकसंतप्त परिजनों की  दुःख की घड़ी में पुलिस विभाग एवं बैंक प्रबंधन उनके साथ खड़े हैं।



कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित एसबीआई पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत दिवंगत पुलिस कर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता न केवल वित्तीय संबल के रूप में, बल्कि विभागीय संवेदना और मानवीय उत्तरदायित्व के प्रतीक के रूप में प्रदान की गई।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल उपस्थित रहे साथ ही  उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, निरीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह तरम सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


भारतीय स्टेट बैंक की ओर से भी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें क्षेत्रीय प्रबंधक बलौदाबाजार श्री नरेंद्र मित्तल, मुख्य प्रबंधक मुख्य शाखा कवर्धा श्री सत्येन्द्र आरख, उप प्रबंधक मुख्य शाखा कवर्धा श्री निलय वाहने तथा सहायक प्रबंधक कलेक्टरेट शाखा कवर्धा श्री संजय कुमार शामिल रहे।


इस दौरान स्वर्गीय सहायक उप निरीक्षक श्री शेषनाथ चौबे के परिजनों को तथा स्वर्गीय प्रधान आरक्षक श्री अनित मंडवी के परिजनों को एसबीआई पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत 10–10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।


उल्लेखनीय है कि एसबीआई पुलिस सैलरी पैकेज योजना पुलिस विभाग एवं भारतीय स्टेट बैंक के मध्य हुए एमओयू के अंतर्गत संचालित एक कल्याणकारी योजना है। इसके अंतर्गत जिन  पुलिस कर्मियों के वेतन खाते एसबीआई में संचालित होते हैं उनके परिवार को योजना के तहत सेवाकाल के दौरान आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में नामांकित परिजनों को 1 करोड़ रुपये तक का बीमा कवर तथा सामान्य मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किए जाने का प्रावधान है।


इस योजना का उद्देश्य दिवंगत पुलिस कर्मी के परिवार को आर्थिक संकट की घड़ी में त्वरित सहायता उपलब्ध कराना तथा उन्हें यह विश्वास दिलाना है कि उनके परिजन की सेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को विभाग सदैव स्मरण रखेगा।


कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधन द्वारा दिवंगत पुलिस कर्मियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई तथा यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी ऐसे सभी मामलों में पूर्ण संवेदनशीलता, मानवीय दृष्टिकोण एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाती रहेगी

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad