वीबी-जी राम जी कानून में 125 दिन रोजगार की गारंटी: अशवंत तुषार साहू
महासमुंद : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा वीबी-जी राम जी कानून के तहत ग्रामीणों को अब सवा सौ दिन यानी 125 दिन रोजगार की गारंटी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी निर्णय है, जिससे गांवों के विकास, रोजगार और जल संरक्षण को नई दिशा मिलेगी।
तुषार साहू ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस योजना को छह माह के भीतर राज्य में अधिसूचित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार शीघ्र ही इसका नोटिफिकेशन जारी करेगी, ताकि योजना का लाभ जल्द से जल्द ग्रामीणों तक पहुंच सके।
100 से बढ़कर 125 दिन हुआ रोजगार उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार की गारंटी थी, जबकि वीबी-जी राम जी योजना में इसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और साथ ही कौशल विकास व उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा।
कृषि श्रमिकों को भी मिलेगा पर्याप्त काम तुषार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कृषि श्रमिकों को भी पर्याप्त कार्य उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उन्हें पूरे वर्ष रोजगार मिल सके। योजना में केंद्र और राज्य सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में राशि का प्रावधान किया गया है।
जल संरक्षण को भी मिलेगी गति उन्होंने कहा कि इस योजना से जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी, जिससे ग्रामीण इलाकों में जल संकट को दूर करने में मदद मिलेगी।
कांग्रेस पर साधा निशाना वीबी-जी राम जी योजना को लेकर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर तुषार ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि योजना इस तरह बनाई गई है कि खेती के समय किसान खेती करेंगे और मजदूरी उपलब्ध होने पर श्रमिक काम करेंगे। जरूरत के अनुसार काम कराया जाएगा, जिससे किसी को नुकसान नहीं होगा।
तुषार ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता केवल विरोध करने की रही है। देश के विकास के लिए बनाई गई हर योजना का कांग्रेस विरोध करती है और भ्रम फैलाने का काम करती है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.