!!..देश राज्यों की 16 बड़ी खबरें..!!
20/01/2026
==========================
1. राज्यपाल का वॉकआउट, स्टालिन पर लगाया राष्ट्र गान के अपमान का आरोप, तमिलनाडु विस में हाई वोल्टेज ड्रामा।
2. इस साल खाटूश्याम मेला 12 की बजाय हो सकता 8 दिन का, आज मेला कमेटी-जिला प्रशासन की मीटिंग में निर्णय संभव, 21 फरवरी से होने वाले मेले में 5 और नए बदलाव की भी तैयारी।
3. गत वर्ष खिदिरपुर में हुई हथियारोें की बरामदगी मामले में BJP नेता राकेश सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस।
4. गोल्फग्रीन में एक घर में हुई चोरी की घटना में कैनिंग निवासी युवक नेपाल बारिक सियालदह स्टेशन परिसर से गिरफ्तार।
5. इस बार 3 चरणों में विस चुनाव चाहती BJP, कोरोना के साये में 8 चरणों में हुआ था गत चुनाव।
6. विस चुनाव में केन्द्रीय बल की संख्या जानने, ठहरने के स्थान को लेकर आज EC के साथ KP के शीर्ष अधिकारियों की बैठक।
7. फिर अशांत भांगड़ः बम हमले में TMC कर्मी का झुलसा हाथ, आरोप ISF पर।
8. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा की हिंसा में और 5 गिरफ्तार, सोशल मीडिया तथा CCTV फुटेज से पहचान, कुल हुई 35 गिरफ्तारियां।
9. राष्ट्रगान को नहीं मिला सम्मान', नाराज होकर विस से बाहर निकले तमिलनाडु के राज्यपाल।
10. मदरसों के खिलाफ गैरकानूनी कार्रवाई बंद हो, इलाहाबाद HC के फैसले पर बोले मदनी।
11. नेशनल स्कूल चैंपियनशिप में भाग लेने मणिपुर गये राजस्थान के खिलाड़ियों से बंदूक की नोंक पर उग्रवादियों ने की लूटपाट।
12. BMC मेयर पद- शिवसेना ने फिर दावेदारी के दिए संकेत, शिंदे बोले- कार्यकर्ताओं की इच्छा, बाल ठाकरे जन्मशती पर शिवसैनिक मेयर बने।
13. नितिन नबीन ने संभाली BJP पद अध्यक्ष की कमान, मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, PM मोदी-अमित शाह रहे मौजूद।
14. अमेरिका ने ग्रीनलैंड में मिलिट्री एयरक्राफ्ट भेजा, पिटुफिक स्पेस बेस पर तैनात होगा; डेनमार्क ने भी सैनिक भेजे।
15. पाक मंत्री मरियम औरंगजेब का बदला रूप देखकर लोग हैरान, कॉस्मेटिक सर्जरी की अटकलें, लोग कह रहे- हॉलीवुड के कॉस्मेटिक सर्जर फेल।
16. MCX: अप्रैल में डेलिवारी वाला सोना पहुंचा 1,53,858 रुपए और और चांदी 3,19,949 रुपये प्रति किलो पहुंची।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.