बढ़ते सोने-चांदी के भाव से ज्वेलरी व्यापार प्रभावित, EMI सुविधा से खरीदी को मिलेगी नई रफ्तार:
वैभव सालुंखे ,सचिव, महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-प्रदेश मंत्री — Confederation of All India Traders (CAIT)
एवं महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के सचिव श्री वैभव सालुंखे ने कहा कि हाल के समय में सोने एवं चांदी के लगातार बढ़ते भाव के कारण ज्वेलरी बाजार में खरीदी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ग्राहक की आवश्यकता बनी हुई है, किंतु ऊँचे भाव के कारण खरीद निर्णय टल रहा है, जिससे पारंपरिक सराफा व्यापार दबाव में है।
श्री सालुंखे ने कहा कि जब आज मोबाइल, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं अन्य उपभोक्ता वस्तुएँ EMI पर उपलब्ध हैं, तो सोना-चांदी जैसी सुरक्षित और मूल्यवान संपत्ति पर यह सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं। उन्होंने सरकार से मांग की कि केवल Bureau of Indian Standards-हॉलमार्क्ड ज्वेलरी पर सरकार-मान्यता प्राप्त EMI व्यवस्था लागू की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ज्वेलरी एक सुरक्षित एवं लिक्विड एसेट है, जिसमें जोखिम न्यूनतम है। यदि 3, 6, 9 एवं 12 माह की आसान EMI सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, तो ग्राहक खरीदी टालेगा नहीं और बाजार में पुनः रौनक लौटेगी। इससे विशेष रूप से शादी-विवाह से जुड़ी खरीदी तथा मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
श्री सालुंखे ने कहा कि ज्वेलरी पर EMI सुविधा लागू होने से पारंपरिक स्थानीय ज्वेलर्स को मजबूती मिलेगी, हॉलमार्क्ड ज्वेलरी को प्रोत्साहन मिलेगा तथा सरकार को कर संग्रह में पारदर्शिता प्राप्त होगी। यह कदम स्थानीय बाजार को सशक्त करने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
अंत में उन्होंने कहा कि आगामी बजट में यदि सरकार ज्वेलरी सेक्टर के लिए EMI जैसी व्यावहारिक और समयानुकूल सुविधा प्रदान करती है, तो बढ़ते भाव के बावजूद खरीदी बढ़ेगी और सराफा व्यापार में नई ऊर्जा का संचार होगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.