कांटा बांट सत्यापन शिविर का आयोजन ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर-महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ एवं छत्तीसगढ़ शासन के नापतोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कांटा बांट शिविर दिनांक 22/ 1 / 26 गुरुवार प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रगति ज्वेलर्स के पास अश्वनी नगर में लगाया जाएगा जिन व्यापारियों के द्वारा नापने काटा बांट तौलने लीटर मीटर आदि प्रयोग होता है ज्वेलर्स, डेयरी, कपड़ा, खली चुन्नी ,किराना अथवा जहां भी वजन नापने का काम होता है उन्हें जनवरी 2026 से 2027 तक सत्यापन करना अनिवार्य है। सत्यापन कराकर शासन की कार्रवाई से बचे व्यापारियों की सुविधा के लिए लगाया जा रहा है ,किसी भी क्षेत्र के व्यापारी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा इस शिविर के संयोजक राजकुमार अग्रवाल वैभव सालुंखे टिकेश्वर पटेल बनाए गए हैं ।
अध्यक्ष विमल बाफना राम चौरसिया विनोद जोशी के मार्गदर्शन पर शिविर आयोजित किया गया है ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.