अपैक्स स्कूल ऑफ एजुकेशन ढेकुना में वार्षिक उत्सव ‘संस्कार 2.0’ का भव्य आयोजन
सिमगा ब्लॉक के ग्राम ढेकुना स्थित अपैक्स स्कूल ऑफ एजुकेशन में वार्षिक उत्सव समारोह “संस्कार 2.0” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षा को जीवन निर्माण का आधार बताया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अपैक्स स्कूल ऑफ एजुकेशन विद्यालय परिवार ग्राम ढेकुना एवं आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को नए अवसर, बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा उत्कृष्ट सुविधाएँ उपलब्ध कराने में सराहनीय भूमिका निभा रहा है, जिससे युवा विद्यार्थी अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर निरंतर अग्रसर हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहे, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला, जनपद सभापति चंद्रप्रकाश टोंडे, किसान नेता हेमसिंग चौहान, सरपंच नेहा मुरली शर्मा, दौलत साहू, अशोक धुरु जी, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिससे उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास एवं टीम भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरा आयोजन अनुशासन, उत्साह और खेल भावना से परिपूर्ण रहा।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.