महासमुंद राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर बसना, सरायपाली क्षेत्र के स्कूल बस वाहनों का भौतिक निरीक्षण शिविर का आयोजन किया
यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग महासमुंद के संयुक्त टीम के द्वारा बसना क्षेत्र के 20 एवं सरायपाली क्षेत्र के 36 स्कूल बसों का किया गया भौतिक निरीक्षण
कुल 56 बसों में से 8 बसों में कमी पाए जाने से 8700/- समन शुल्क की कार्यवाही किया।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आज दिनांक 18.01.2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक चलने वाली आयोजित कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग महासमुंद के संयुक्त टीम के द्वारा स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण शिविर का आयोजन पब्लिक स्कूल बसना में किया गया जहाँ बसना, सांकरा, पिथौरा तहसील के अंतर्गत संचालित 20 बसों का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा प्रतिभा पब्लिक स्कूल सरायपाली में सरायपाली तहसील के अंतर्गत संचालित 36 स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण किया गया। कुल 56 बसों के निरीक्षण के दौरान 8 बसों में दस्तावेज एवं अन्य कमी पाए जाने से 8700/- सुमन शुल्क की कार्यवाही किया गया, तथा एक सप्ताह के भीतर दस्तावेज पूर्ण करने समझाईश दिया। स्कूल बस चालक एवं परिचालकों को समझाईश दिया गया की स्कूल बस संचालन के दौरान शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, सीटबेल्ट का उपयोग करने, फायर सेफ्टी एवं फास्टेड बॉक्स को नियमित रूप से चेक करने, सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करने एवं यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।
स्कूल बस भौतिक निरीक्षण में परिवहन विभाग से जिला परिवहन अधिकारी श्री राम कुमार ध्रुव, निरीक्षक जायसवाल, आर.बी. निर्मलकर, हेमचंद कंवर, लखन पटेल, नीलाम्बर निर्मलकर, यातायात विभाग से यातायात प्रभारी श्री रामभजन सिन्हा, आरक्षक पेखन माथुर, विनोद अनंत एवं सभी स्कूल बसों के चालक व परिचालक उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.