विश्व हिंदू परिषद ने केवल साहू को सौंपी जिला सह मंत्री की जिम्मेदारी
बलौदाबाजार:- बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और लंबे समय से सामाजिक, धार्मिक व संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय केवल साहू को विश्व हिंदू परिषद, जिला सह मंत्री (बलौदा बाजार) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे ग्राम बनसांकरा के निवासी हैं और वर्षों से हिंदू समाज के संगठनात्मक कार्यों में निरंतर योगदान दे रहे हैं।
केवल साहू ने छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ कीं। उन्होंने संघ के मंडल, खंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न दायित्वों का कुशलता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया। संघ की विचारधारा के अनुरूप उन्होंने समाज निर्माण, सेवा कार्यों और संगठन विस्तार में सक्रिय भूमिका निभाई है।
इसके अतिरिक्त केवल साहू ने बजरंग दल में भी लंबे समय तक कार्य करते हुए जिला संयोजक के रूप में संगठन को मजबूती प्रदान की। उनके कार्यकाल के दौरान जिले में कई सामाजिक, धार्मिक एवं राष्ट्रहित से जुड़े कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। उनकी पहचान एक अनुशासित, कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता के रूप में रही है।
संगठन के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा भावना, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में निरंतर सक्रियता, तथा जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर दृष्टिकोण को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक गति मिलेगी।
उनकी नियुक्ति की घोषणा विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की तीन दिवसीय प्रांत बैठक, जो महासमुंद में आयोजित की गई, के दौरान की गई। बैठक में प्रांत एवं जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घोषणा के पश्चात संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केवल साहू को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित कीं तथा विश्वास व्यक्त किया कि वे इस दायित्व को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.