आदित्य विद्या मंदिर में 'उत्कर्ष-2026' की धूम: रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने मोहा दर्शकों का मन
बैकुंठ/तिल्दा:
स्थानीय आदित्य विद्या मंदिर , बैकुंठ में शनिवार (17 जनवरी) को वार्षिक उत्सव 'उत्कर्ष-2026' का आयोजन बेहद हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अतिथियों ने बच्चों का बढ़ाया हौसला
समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस.के. पाण्डेय (पूर्व प्राचार्य, सेंचुरी सीमेंट स्कूल) ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
विशिष्ट अतिथि श्री संतोष कुमार साहू ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। वहीं श्री सोनचंद वर्मा और श्री आई.पी. वर्मा ने विद्यालय के अनुशासन और शैक्षणिक माहौल की प्रशंसा की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही बहार
'उत्कर्ष-2026' के मंच पर छात्रों ने लोक नृत्य, नाटक, देशभक्ति गीत और समसामयिक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर अभिभावकों और अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरे पांडाल को गुंजायमान कर दिया।
इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निर्देशक इंजीनियर पवन कुमार साहू और प्राचार्य श्रीमती हरप्रीत कौर ने सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, अभिभावकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उप-प्राचार्य सुश्री दिव्या नायक, श्री दिग्विजय सिंह, कोर्डिनेटर श्रीमती प्रीति लता सील सहित हेड बॉय तन्मय सोनी, हेड गर्ल माही गायकवाड़ और बड़ी संख्या में पालक, छात्र एवं नगरवासी उपस्थित थे।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.