कबीरधाम पुलिस
थाना पिपरिया
कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्यवाही, थाना पिपरिया अंतर्गत 21.780 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त, आरोपी नागेश्वर यादव गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (डीएसपी) श्री आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी एवं सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना पिपरिया पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
दिनांक 26.01.2026 को थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में थाना पिपरिया से उनि राजेश्वर ठाकुर, सउनि डोमन बंजारे, प्रधान आरक्षक देवा चंद्रवंशी, आरक्षक हेमंत शर्मा, आरक्षक मंगल पाली एवं आरक्षक संदीप राय की टीम क्षेत्र में पेट्रोलिंग एवं अवैध गतिविधियों की पतासाजी हेतु रवाना थी। इस दौरान मुखबीर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि मछली पसरा पिपरिया क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी चखना दुकान में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है।
मुखबीर सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं योजनाबद्ध कार्रवाई की गई तथा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का विक्रय करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नागेश्वर यादव पिता श्री हीराराम यादव उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 02 पिपरिया, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) बताया।
आरोपी की विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की कुल 121 पौवा देशी मदिरा बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 21.780 बल्क लीटर पाई गई। इसके अतिरिक्त शराब बिक्री से प्राप्त 300 रुपये नगद भी जप्त किए गए। जप्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10,780 रुपये आंकी गई। आरोपी द्वारा शराब रखने एवं बिक्री के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
उक्त अवैध शराब एवं नगद राशि को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपी नागेश्वर यादव का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई.
इस संपूर्ण कार्यवाही में उनि राजेश्वर ठाकुर, सउनि डोमन बंजारे, प्रधान आरक्षक देवा चंद्रवंशी, आरक्षक हेमंत शर्मा, आरक्षक मंगल पाली एवं आरक्षक संदीप राय का सराहनीय एवं विशेष योगदान रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित, सतर्क एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार किया गया।
कबीरधाम पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों में स्पष्ट संदेश गया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध किसी भी स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी गंभीरता, सतर्कता एवं निरंतरता के साथ जारी रहेगा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.