ब्रेकिंग भांसी
लोकेशन दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर. असीम पाल ब्यूरो
दंतेवाड़ा.
मोबाईल.8815551955
थाना:भांसी
जिला:द. ब. दंतेवाड़ा
दिनांक: 29/01/2026
वड्डे/जादू टोना के शक में हत्या
भांसी पुलिस की त्वरित कार्यवाही आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
थाना भांसी के ग्राम मांझीपारा मसेनार में दिनांक घटना 27.01.2026 के 18ः00 बजे मृतक - मुरहा अतरा की आरोपी - भीमा अतरा पिता स्व. हुंगा अतरा उम्र 66 वर्ष पता मांझीपारा मसेनार थाना भांसी जिला दन्तेवाडा के साथ जादू-टोना की बात को लेकर बहस बाजी हुआ। बहस बाजी से आरोपी भीमा अतरा उतावला होकर पास के बाडी से लकडी का खोटला उठाकर, मूतक के सिर में प्राणघातक वार कर हत्या कर दिया, व मौके से फरार हो गया था। प्रार्थी - अनिल अतरा की रिपोर्ट पर अप0क्र0 - 01/2026, धारा - 103(ं1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले के आरोपी़ - भीमा अतरा पिता स्व. हुंगा अतरा उम्र 66 वर्ष पता मांझीपारा मसेनार थाना भांसी जिला दन्तेवाडा की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय दंतेवाड़ा, द्वारा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर के बर्मन सर व अनु0अधि0पु0 - कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप बिसेन के द्वारा त्वरित विवेचना कार्यवाही कर हमराह थाना बल के मामले के फरार आरोपी भीमा अतरा पिता स्व. हुंगा अतरा उम्र 66 वर्ष पता मांझीपारा मसेनार थाना भांसी जिला दन्तेवाडा को मसेनार में दबिश देकर आज दिनांक 29.01.2026 के 13ः50 बजे गिर0 किया गया। और आरोपी की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त लकडी का खोटला को छुपा कर रखे स्थान से बरामद कर जप्त किया गया। गिर0 आरोपी ़- भीमा अतरा पिता स्व. हुंगा अतरा उम्र 66 वर्ष पता मांझीपारा मसेनार थाना भांसी जिला दन्तेवाडा को मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड पर भेजने हेतु माननीय न्यायालय बचेली के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.