ऊर्जा विभाग के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 30 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कवर्धा, 23 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025-26 के गौरवशाली अवसर पर एक विशेष ओपन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को ऊर्जा के महत्व और विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। प्रतिभागी अक्षय ऊर्जा स्रोत, ऊर्जा संरक्षण, विद्युत सुरक्षा में से किसी भी एक विषय पर अपनी कलाकृति बना सकते हैं। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए खुली है, जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। प्रतिभागियों को पेंटिंग बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों (कागज, रंग, ब्रश आदि) का प्रबंध स्वयं करना होगा।
कबीरधाम जिले के प्रतिभागी कार्यपालन अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता श्री दीपक लसेर (मोबाइल नंबर - 9907449750) के पास पेंटिंग जमा कर सकेंगे। पेंटिंग जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता के समापन के बाद विशेषज्ञ समिति द्वारा उत्कृष्ट पेंटिंग्स का चयन किया जाएगा। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनकी सूचना विजयी प्रतिभागियों को फोन पर दी जाएगी। बिजली की बचत और सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विभाग ने इस रचनात्मक पहल में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल होने की अपील की है। गौरतलब है कि ऊर्जा विभाग के रजत जयंती वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में राजनांदगांव रीजन के अंतर्गत 04 जिलों के संभागीय एवं वितरण केन्द्र कार्यालयों में 30 जनवरी से 04 फरवरी 2026 तक में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.