भोरमदेव शक्कर कारखाना प्रबंधन ने किसानों से गन्ना विक्रय की अपील की
कवर्धा, 23 जनवरी 2026। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा ने सहकारिता की मजबूती और किसानों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने सदस्य गन्ना किसानों से सर्वे के अनुरूप गन्ना आपूर्ति सुनिश्चित करने की निर्णायक एवं सकारात्मक अपील की है। कारखाना प्रबंधन ने बताया कि यह पहल किसानों और कारखाने दोनों के हित में एक साझा अवसर है। कारखाना प्रबंधन द्वारा 23 जनवरी 2026 को जारी अपील में बताया है कि पेराई सत्र 2023-24, 2024-25 एवं वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 में सर्वे अनुमान के अनुसार अपेक्षित गन्ना आपूर्ति नहीं हो सकी, जिसके कारण कारखाने की पेराई क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाया। इसका सीधा प्रभाव पेराई अवधि, उत्पादन और आर्थिक स्थिरता पर पड़ा है।
प्रबंधन ने कारखाने की पंजीकृत उपविधियों के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया कि उपविधि धारा 07(02)(घ) के अंतर्गत सदस्य किसानों के लिए अपना उत्पादित गन्ना कारखाने में आपूर्ति करना अनिवार्य है। वहीं उपविधि धारा 09(क)(05) के अनुसार यदि लगातार सर्वे के अनुरूप गन्ना आपूर्ति नहीं की जाती है, तो सदस्यता समाप्त करने का प्रावधान है। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इन प्रावधानों का उद्देश्य दंड नहीं, बल्कि सहकारी संस्था की निरंतरता और किसानों के दीर्घकालिक हितों की रक्षा है। कारखाना प्रबंधन ने कहा कि सर्वे के अनुरूप पर्याप्त गन्ना आपूर्ति होने से कारखाने का संचालन सुचारु रहेगा, पेराई अवधि बढ़ेगी, उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों को समय पर सुरक्षित भुगतान सुनिश्चित हो सकेगा। किसानों को कारखाने से मिलने वाली सुविधाएं जैसे रियायती दर पर शक्कर, प्रेस मड, उन्नत गन्ना बीज, उन्नत गन्ना खेती प्रशिक्षण कारखाने के आगे के संचालन पर ही निर्भर हैं। कारखाने के सुचारू संचालन से क्षेत्र की सहकारी अर्थव्यवस्था और ग्रामीण रोजगार को भी मजबूती मिलेगी। प्रबंधन ने सभी सदस्य गन्ना किसानों से आह्वान किया है कि वे इस साझा अवसर को समझते हुए उपविधि एवं सर्वे के अनुरूप गन्ना आपूर्ति बढ़ाएं और भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने को किसानों की उन्नति का मजबूत आधार बनाए रखें।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.