अनियमितता पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन पोहा मिलों के स्टॉक सील
संयुक्त टीम द्वारा 384 कट्टा अवैध धान जब्त ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग के मामले में गड़बड़ी पर सख्ती बरतते हुए बलौदाबाजार प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच में अनियमितता का मामला पकड़ में आने पर तीन पोहा मिलों के स्टॉक को सील किया गया है, वहीं 384 कट्टा अवैध धान जब्त कर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटापारा क्षेत्र अंतर्गत श्री गणेश बिंद्रा देवी इंडस्ट्रीज, खोखली, एन.के. पोहा मिल्स एवं दीक्षा इंडस्ट्रीज पोहा मिल में संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण दौरान संबंधित मिलों में क्रमशः 638.40 क्विंटल, 63.60 क्विंटल एवं 96.40 क्विंटल धान का अतिरिक्त स्टॉक पाया गया। उक्त अनियमितता पर मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए तीनों मिलों के स्टॉक को सील किया गया।
इसी क्रम में ग्राम रीकोखुर्द में पवनकुमार साहू, पिता गजाधर द्वारा 108 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर धान को वाहन सहित ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया। तहसील पलारी के ग्राम सुंदरावन में पोखन जायसवाल से 200 कट्टा धान तथा नवागांव खरोरा से 56 कट्टा सरना धान अवैध रूप से परिवहन करते हुए जब्त किया गया। तहसील लवन अंतर्गत ग्राम बगबुड़ा में विनोद गायकवाड़ द्वारा अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 20 बोरी धान को जब्त कर ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अवधि के दौरान अवैध भंडारण, परिवहन एवं अनियमित गतिविधियों कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.