ग्राम केशदा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने कथा का किया रसपान
अजय नेताम > तिल्दा नेवरा = ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच प्रतिनिधि विश्राम साहू ने ग्राम केशदा में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के शुभ अवसर पर कथा वाचक किशोरी निषा जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और श्रीमद् भागवत महापुराण की दिव्य कथाओं का श्रद्धा एवं भक्ति भाव से श्रवण किया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण लीलाओं का विशेष वर्णन किया गया, जिसमें माखन चोरी एवं गोवर्धन पूजा की कथा ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा वाचक किशोरी निषा जी ने सरल एवं प्रभावशाली शैली में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि किस प्रकार भगवान अपने भक्तों पर कृपा करते हैं और उन्हें जीवन के कठिन मार्गों से उबारते हैं। गोवर्धन पूजा की कथा के माध्यम से उन्होंने प्रकृति संरक्षण, अहंकार त्याग और भक्ति की महत्ता को उजागर किया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विश्राम साहू ने श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जैसे परिवार और जीवन यापन के लिए मनुष्य को कर्म और परिश्रम की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार आत्मा को परमात्मा में लीन करने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान और भक्ति आवश्यक है। श्रीमद् भागवत महापुराण का रसपान करने से मनुष्य का जीवन भगवान की भक्ति में रम जाता है और उसका जीवन धन्य व सार्थक बनता है।
उन्होंने आगे कहा कि संत समागम और धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, आपसी भाईचारा बढ़ता है तथा युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिलता है। ऐसे आयोजन हमारे संस्कार, संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं।
श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के आयोजन से ग्राम केशदा में भक्तिमय वातावरण बना रहा। कथा के दौरान भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। ग्रामवासियों ने आयोजन समिति के आयोजक गजानंद साहू , अनिल वर्मा , चंदू ध्रुव , बलदेव साहू , जामुन साहू ,और सभी सहयोगियों की सराहना किया । भविष्य में भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं सामूहिक आरती के साथ हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.