जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़
कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार अटल आवास क्षेत्र में सुबह 5 बजे दबिश
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीओपी कवर्धा श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक श्री योगेश कश्यप के नेतृत्व में थाना कवर्धा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.01.2026 को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पहली कार्रवाई ट्रांसपोर्ट नगर कवर्धा में की गई, जहां विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर आरोपी मुकेश लहरे पिता स्व. कलम लहरे उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 ट्रांसपोर्ट नगर कवर्धा को उसके घर के सामने अवैध देशी प्लेन शराब बेचते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से नीला ढक्कन लगा सील बंद देशी प्लेन शराब 180 एमएल की 32 पौवा शीशी कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 2,560 रुपये तथा बिक्री रकम 220 रुपये जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 29/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।
दूसरी कार्रवाई घुघरी रोड अटल आवास कवर्धा क्षेत्र में की गई, जहां मुखबीर सूचना पर दबिश देकर आरोपी सफीम खान पिता फिरोज खान उम्र 19 वर्ष निवासी घुघरी रोड अटल आवास कवर्धा को अवैध देशी प्लेन शराब लेकर बिक्री की तैयारी करते पकड़ा गया। आरोपी के पास से पीले रंग के प्लास्टिक थैले में रखी 33 पौवा देशी प्लेन मदिरा 180 एमएल कुल 5.940 बल्क लीटर कीमती 2,640 रुपये तथा बिक्री रकम 160 रुपये जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 28/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इसके अतिरिक्त घुघरी रोड अटल आवास क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा सुबह 5 बजे विशेष दबिश अभियान चलाते हुए क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त 5 अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। सभी संदिग्धों को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है और आम नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने अवैध शराब कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि जिले में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी रहेगा और आम जनता से भी अपील की गई है कि अवैध शराब बिक्री या तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.