Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, January 31, 2026

जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सफल आयोजन जिला व थाना स्तर पर चले जागरूकता कार्यक्रम, 650 लोगों ने बनवाया लर्निंग लाइसेंस

 जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सफल आयोजन




जिला व थाना स्तर पर चले जागरूकता कार्यक्रम, 650 लोगों ने बनवाया लर्निंग लाइसेंस


सारंगढ़–बिलाईगढ़।

जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, 




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा एवं एसडीपीओ सारंगढ़ श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में किया गया।

शुभारंभ अवसर पर भारत माता चौक में यातायात टीम द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाकर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।



राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले के बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों, यात्री प्रतीक्षालयों एवं चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर एवं पाम्पलेट वितरण के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। हेलमेट उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल हेलमेट रैली भी निकाली गई।



यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 2500 से 3000 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने यातायात सुरक्षा की जानकारी प्राप्त की। 




इसके साथ ही रंगोली, निबंध लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया।

यातायात नियमों का नियमित पालन करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया। सारंगढ़ बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र में ऑटो, बस, ट्रक एवं कार चालकों को यातायात नियमों के पालन, सीट बेल्ट के उपयोग एवं नशे की हालत में वाहन न चलाने की शपथ दिलाई गई।

स्वास्थ्य विभाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सड़क दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया गया। दानसरा बाईपास मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ट्रक, बस एवं अन्य भारी वाहनों के चालकों का नेत्र परीक्षण, शुगर एवं बीपी जांच भी की गई।

इसी क्रम में सारंगढ़ खेलभांठा मैदान में आयोजित लर्निंग लाइसेंस शिविर में 650 लोगों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाया। पुलिस विभाग एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में राहगीरों को हेलमेट वितरित किए गए तथा सड़क पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाई गई।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन जिलाधीश डॉ. संजय कनौजे, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा, एसडीपीओ श्रीमती स्नेहिल साहू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती संतोषी ग्रेस, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं स्कूली विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया।

समापन अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा यातायात मितानों एवं यातायात सेल के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए पूरे वर्ष यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad