Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, January 31, 2026

विद्युत विभाग बिलाईगढ़ का रजत जयंती समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न, उपभोक्ताओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

 विद्युत विभाग बिलाईगढ़ का रजत जयंती समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न, उपभोक्ताओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी



बिलाईगढ़।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (विद्युत विभाग) बिलाईगढ़ द्वारा अपनी स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को विद्युत विभाग परिसर, बिलाईगढ़ में दोपहर 2 बजे से गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। 




कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी विद्युत योजनाओं की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुँचाना रहा।



समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, महिला-पुरुष उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दामोदर प्रसाद दुबे जी रहे। उनका स्वागत विद्युत विभाग के उप अभियंता श्री राणा सिंह राय एवं कनिष्ठ यंत्री रश्मि सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।



मुख्य अतिथि श्री दुबे ने अपने उद्बोधन में नागरिकों से अधिकाधिक सौर पैनल स्थापित करने, बिजली की बचत कर विद्युत बिल कम करने तथा शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करने का भी आग्रह किया।



इस अवसर पर विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को सोलर पैनल स्थापना, उससे होने वाली बचत एवं दीर्घकालीन लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों के उत्कृष्ट उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया।


प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रथम पाँच लाभार्थियों—सुमन रात्रे, छबिलाल साहू, रूपसिंग साहू, लखनलाल सिदार एवं रामचंदर पुरैना, इसी प्रकार बीपीएल श्रेणी के ऐसे पाँच उपभोक्ता, जिन्होंने विगत दो वर्षों में निर्धारित यूनिट की सीमा में विद्युत खपत की—अमृतलाल सारथी, शांति यादव, बाबूलाल, दरसराम साहू, मनोज कुमार सतनामी, एवं विगत दो वर्षों से नियमित रूप से बिना किसी बकाया के विद्युत देयक का भुगतान करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं—धनेश्वरी साहू, घनश्याम देवांगन, सजारू देवांगन, अरुण राकेश एवं बहादुर राकेश तथा गैर-घरेलू उपभोक्ताओं—भूपेंद्र राकेश, मनोज राकेश, विष्णु वैष्णव, मोहन जायसवाल एवं सनत साहू सभी सम्माननीय उपभोक्ताओं को नगर पंचायत अध्यक्ष के करकमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।


उक्त कार्यक्रम का आयोजन शासन के निर्देशानुसार सहायक अभियंता श्री राणा सिंह राय के मार्गदर्शन एवं कनिष्ठ यंत्री सुश्री रश्मि ध्रुव के नेतृत्व में किया गया। समारोह में विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री एवं अधिकारी-कर्मचारी—रामकुमार, कृष्ण कुमार, विकास कुमार, बाबू रविकांत शर्मा, सनत साहू, संतोष गोंड़, राठौर, विकास साव, गोविंद राकेश, कमल, राजा, रामेश्वर राकेश, कमलेश सहित अन्य कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष 2025–26 के अंतर्गत सीएस पावर कंपनीज लिमिटेड (CSPDCL) द्वारा 30 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस रजत महोत्सव के माध्यम से राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत एवं उपलब्धियों को जन–जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad