ग्राम मनोहरा में 9 दिवसीय भव्य श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन 23 जनवरी से
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मनोहरा में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आगामी 23 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक भव्य श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह पावन आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से श्री नारायणी महिला संगठन के तत्वावधान में संपन्न होगा।
कथा के कथाप्रवक्ता पंडित श्री अजीत कुमार पांडेय जी (मनोहरा वाले) होंगे, जो अपनी सुमधुर वाणी, गहन शास्त्रीय ज्ञान एवं संगीतमय शैली के लिए क्षेत्र में विशेष पहचान रखते हैं। उनके मुखारविंद से प्रवाहित होने वाली संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा गंगा से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होगी।
आयोजकों ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा मानव जीवन को धर्म, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के मार्ग पर अग्रसर करती है। कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्त प्रह्लाद, ध्रुव, राजा परीक्षित एवं सुदामा चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा। प्रतिदिन कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ग्राम में उत्साह का माहौल है। आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। आयोजक मंडल ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.