वनांचल क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित अस्थाई प्राथमिक स्कूल बंदूकुंदा एवं स्कूलों , कोचिंग सेंटर में फहराया तिरंगा
सामुदायिक पुलिसिंग से शिक्षा और विश्वास को मिली मजबूती
जिले में गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। शहर सहित वनांचल क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय पर्व पूरे उत्साह के साथ आयोजित किए गए। विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया तथा संविधान के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में झलमला थाना क्षेत्र के ग्राम बंदूकुंदा स्थित अस्थायी स्कूल परिसर में तिरंगा ध्वज फहराया गया। यह विद्यालय पुलिस विभाग द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जहाँ स्थानीय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों, ग्रामीणों एवं उपस्थित जनसमुदाय को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा संविधान के मूल्यों, शिक्षा के महत्व और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की सहभागिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने उपस्थित लोगों में देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को मिठाई वितरित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
एसडीओपी नक्सल श्री कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि वनांचल क्षेत्र बंदूकुंदा सहित आसपास का क्षेत्र पूर्व में नक्सल प्रभावित रहा है, लेकिन पुलिस विभाग की सतत सक्रियता, जनसंपर्क और सामुदायिक पुलिसिंग की सकारात्मक पहल से अब यहाँ शांति और विश्वास का वातावरण स्थापित हुआ है। पुलिस और ग्रामीणों के बीच बढ़ता सहयोग क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है। ग्रामीणों ने भी पुलिस विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से बच्चों का भविष्य संवर रहा है और क्षेत्र में सुरक्षा व शिक्षा दोनों को मजबूती मिल रही है। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनने का संकल्प लिया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.