ब्रेकिंग दंतेवाड़ा
लोकेशन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
संवाददाता. असीम पाल
दंतेवाड़ा
दन्तेवाड़ा में हुआ शौर्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् शहीद हुये जवानों की स्मृति में शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग का दूसरा दिन |
इस दौरान मुख्य अतिथि 2IC विवेक कुमार सिंह सीआरपीएफ , के गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर उप पुलिस अधीक्षक नसरूल्ला सिद्दकी, रक्षित निरीक्षक- सुशील नौटियाल, और बड़ी संख्या में खिलाडी/क्रिकेट प्रेमी व आम नागरिक मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन का प्रथम मैच फ़रसपाल ए एवं दंतेवाड़ा बी के मध्य खेला गया जिसमें फ़रसपाल ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, दंतेवाड़ा बी द्वारा 93 रन का लक्ष्य दिया गया, फ़रसपाल ए की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में ही 94 रन बनाकर मैच को जीत गए, इस मैच के मेन ऑफ़ द मैच विष्णु रहे जिन्होंने 20 रन बनाये व 02 विकेट लिए |
प्रतियोगिता का दूसरा मैच मालवाही ए एवं DRG के मध्य खेला गया जिसमें मालवाही ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, DRGकी टीम ने 137 रन का लक्ष्य दिया। जिसको पीछा करते हुए मालवाही ए की पूरी टीम 64 रन में ऑलआउट हो गई। इस मैच के मेन ऑफ द मैच यशवंत पोयाम रहे जिन्होंने टीम की जीत में 41 रन एवं 03 विकेट लिए।
इसके पश्चात आज दिन का अंतिम मैच फ़रसपाल ए एवं DRGके मध्य खेला गया, जिसमें फ़रसपाल ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, DRGके टीम ने 104 रन का लक्ष्य दिया। फ़रसपाल ए की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.4 ओवर में ही 105 रन बनाकर मैच को जीत गए, इस मैच के मेन ऑफ द मैच शैलेन्द्र रहे, जिन्होने 33 रन एवं 02 विकेट लिए और टीम ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.