दामाखेड़ा–चौरेंगा के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला, दामाखेड़ा की टीम ने दर्ज की शानदार जीत
सिमगा:- दामाखेड़ा एवं चौरेंगा के बीच आयोजित क्रिकेट/खेल प्रतियोगिता का मुकाबला अत्यंत रोमांचक और दर्शकों से भरपूर रहा। इस मैच में दामाखेड़ा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चौरेंगा की टीम को पराजित कर विजय अपने नाम की।
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और उत्साह का परिचय दिया।
मैच के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश घृतलहरे,जनपद सदस्य सुरेश साहू, मनोज टोंडे, हिम्मत लाल शर्मा एवं यशवंत वर्मा महंत श्री पदुम दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को नशे और गलत दिशा से दूर रखकर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं।
मैच का सफल एवं आकर्षक संचालन कॉमेंट्रेटर के रूप में यशवंत तिवारी, कमल अचिंत एवं पोसन साहू द्वारा किया गया, जिनकी रोचक एवं सटीक कमेंट्री से दर्शकों का उत्साह पूरे मैच के दौरान बना रहा।
विजेता टीम:- दामाखेड़ा
दामाखेड़ा की टीम ने हर विभाग में संतुलित प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
टीम के खिलाड़ी रहे –
उदित मुनि नाम साहब, पंकज, देवेश, हैप्पी, ढालू, वेदप्रकाश, डेविड, दूज, यशवंत, मेडी एवं साहिल।
इन खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई।
उपविजेता टीम:– चौरेंगा
चौरेंगा की टीम ने भी कड़ा मुकाबला किया, लेकिन अंत में उन्हें उपविजेता संतोष करना पड़ा।
टीम के कप्तान विलियम घृतलहरे के नेतृत्व में खेलने वाले खिलाड़ी –
चमन वर्मा, रालशन घृतलहरे, राजा वर्मा, शुभम, अभिलाष, रवि पटेल, छवि पटेल एवं फागू निषाद रहे।
टीम ने अंत तक संघर्ष किया और खेल भावना का परिचय दिया।
मैच के समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों, कमेंट्रेटरों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक और सफल बना दिया।
इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है और युवा वर्ग को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.