ब्रेकिंग दंतेवाड़ा
संवाददाता असीम पाल ब्यूरो
चीफ दंतेवाड़ा
एनएमडीसी प्रबंधन की जिन लापरवाहियों को लेकर हमने सवाल उठाए, लाठियां खाई वह सच आप सामने आ रहा है- जनता कांग्रेस
बस्तर और जनता से जुड़े सरोकार को लेकर लापरवाहियों के साथ प्रबंधन कैसे भविष्य गढ़ेगा - जनता जोगी कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत चांद , संभागीय महामंत्री रामनाथ नेगी, और दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमन मरकामी
जगदलपुर।बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय एवं जिला नेतृत्व के द्वारा एनएमडीसी प्रबंधन में बस्तर से जुड़े विषयों को लेकर गंभीर लापरवाहियों के साथ चूक को लेकर लगातार उठाई जा रही आवाज एवं किया जा रहे सवाल अब सच साबित होकर सबके सामने खुद ही आ रही है ,इस विषय में मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक और जनता जोगी कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत चांद , संभागीय महामंत्री रामनाथ नेगी, और दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमन मरकामी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि टेलिंग डेम निर्माण को लेकर गंभीर अनियमितताएं ,लापरवाहियां अब सामने है निर्माण से जुड़े कल्पतरु कंपनी के साथ एनएमडीसी को लेकर गंभीर सवाल अब चर्चा में है और अब प्रशासन नींद से जाग कर जांच में जुटी है !
बस्तर हित को लेकर लगातार आवाज उठा रहे जनता कांग्रेस के तीनों नेताओं ने संयुक्त बयान मेंआगे कहा कि- जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा बस्तर से जुड़े सरोकार को लेकर प्रबंधन द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों एवं चूक पर लगातार सवाल उठाते आ रही है परंतु कुंभकर्णी नींद से किसी की नींद नहीं खुली?
मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत ने कहा कि टेलिंग डेम के साथ हमारे द्वारा निजी कंपनियों के भागीदारी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहा था, उन्होंने कहा कि बस्तर के सरोकार से जुड़े लापरवाहियों पर प्रबंधन के निति का विरोध कर, खिलाफ आवाज उठा हमने लाठियां भी खाई है ।
बस्तर बेटा ने कहा कि जनता कांग्रेस एवं मोर्चा के पदाधिकारी को महिला कार्यकर्ताओं को जानवर की तरह लाठियां से पीटा गया, परंतु जिन लापरवाहियों खामियों एवं चूक को लेकर हमने आवाज उठाई अब वह सामने आ रही है, अखबारों की सुर्खियां बन रही।
संभागीय महामंत्री रामनाथ नेगी एवं दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधन में सुरक्षा को लेकर निजी कंपनी की लूट करोड़ों रुपए की राशि का खेल सामने है सुर्खियों मेंहै। तीनों नेताओं ने संयुक्त अभियान में कहा कि जनता से जुड़े सरोकार एवं जिम्मेदारी को लेकर इस तरह से प्रबंधन किस तरह की भविष्य ग़ढ़ेगा ? उन्होंने कहा कि टेलिंग डेम के क्षतिग्रस्त होने को लेकर रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की बात पर हमने पूरे विश्वास से अपनी मांगों को रखा, निजी कंपनियां की मनमानियां के चलते स्थानीय बेरोजगारों को अवसर नहीं मिल रहा जो इमानदारी से अपने बस्तर के लिए काम करते।
जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सच के साथ लड़ने के बाद भी हमारे खिलाफ गैर प्रजातांत्रिक ढंग से कार्रवाई हुई परंतु जनता कांग्रेस और मुक्ति मोर्चा बस्तर के विकास एवं जंगल जमीन एवं यहां के लोगों के लिए सदैव लड़ता रहेगा।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.