सिकासेर कोडाऱ परियोजना से आने वाले पानी झलप क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर व आसपास गांव को सिंचाई सुविधा देने की मांग: अशवंत तुषार साहू
महासमुन्द: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर मे निषाद समाज द्वारा आयोजित गुहा जयंती मड़ाई मेला कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ
निषाद समाज के तत्वाधान में फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया
अपने उद्बोधन में तुषार साहू ने कहा एक भक्तिपूर्ण और सामाजिक अनुभव है, जहाँ भक्त भगवान राम के प्रिय मित्र गुहा निषाद के आदर्शों को याद करते हैं, शोभायात्रा में झाँकियाँ, बैंड और जयकारे होते हैं, और यह समाज को संगठित करने, संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने का एक माध्यम है,
आगे कहा कि जिला गरियाबंद सिकासेर कोडाऱ परियोजना से आने वाले पानी झलप क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर व आसपास गांव को सिंचाई सुविधा देने की मांग शासन प्रशासन से ग्राम वासियों ने किया जिसका सहयोग करते हुए अशवंत तुषार साहू ने कलेक्टर से जल्द मुलाकात कर किसानों को मांग को पूरा करने की अथक प्रयास करने का अश्वसन दिया साथ में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य नयन पटेल, जनपद सदस्य तीजन रामेश्वर साहू, निषाद समाज के अध्यक्ष ललित निषाद, हीरालाल साहू,सुरेश,महेश,कार्तिक,रामला ल,शंकर,नरेश, सुखराम,दुकालू,सुखलाल और अत्यधिक संख्या में सामाजिक व ग्रामीण जन उपस्थित रहे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.