मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग दुकानों में उमडी़ भारी भीड़ ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- मकर संक्रांति के पावन पर्व को लेकर शहर में उत्साह चरम पर है ।पतंग और मांझे की दुकानों पर भारी भीड़ देखने में आई। बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग तक में पतंग उड़ाने का खासा उत्साह नजर आया ।
शहर के प्रमुख बाजारों में रंग -बिरंगी पतंगों, डिजाइनर पतंगों और विभिन्न प्रकार के मांझै की जमकर बिक्री हो रही है। मकर संक्रांति के दिन आसमान में रंग -बिरंगी पतंगों की छटा देखने को मिलेगी । प्रशासन द्वारा सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल मांझे के उपयोग की अपील की गई है ,ताकि पर्व का आनंद बिना किसी दुर्घटना के लिया जा सकें।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.