झूठी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झूठी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुये नाम बदलकर लुक छिपकर दूसरे जिले में निवास कर रहे आरोपी को थाना जामुल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जामुल थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रार्थिया विगत माह 19 नवम्बर 2025 को थाना जामुल में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी पुत्री पीड़िता की जान पहचान रायपुर के रहने वाले हेमंत अग्रवाल से था , प्रार्थिया की पुत्री को झूठा शादी कर अपने साथ पत्नी के रूप में रखा था। पीड़िता हेमंत अग्रवाल के साथ नहीं रहना चाहती है , जिसे आरोपी द्वारा जबरदस्ती घर से उठाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक - 918/2025 धारा - 85 , 115(2) , 64(2) , (एम) , 138 , 351(3) , 89 बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी हेमंत अग्रवाल की पतासाजी में जुट गई थी। आरोपी को अपराध दर्ज होने की जानकारी प्राप्त होने पर वह अपने निवास स्थान से फरार हो गया और अन्यत्र लुक-छिप कर रहने लगा। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी गीतपुरी बलौदाबाजार में अपना नाम बदलकर रह रहा है। सूचना प्राप्त होते ही जामुल पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी हेमंत कुमार अग्रवाल को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से जामुल पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह , उप निरीक्षक पुनीतराम सूर्यवंशी , आरक्षक शौकत खान और ललित साहू का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
हेमंत अग्रवाल उम्र 41 वर्ष निवासी - अम्लेश्वर , जिला - दुर्ग (छत्तीसगढ़)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.