शराब दुकान कर्मियों का अपहरण : अपह्त कर्मी सकुशल
C NI News तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा-नेवरा। शराब दुकान के चार कर्मियों को अगवा किये जाने का बडा मामला सामने आया है। हालांकि अपह्त शराब कर्मी सकुशल घर वापस आ गये है , परंतु इस मामले से दहशत फ़ैल गई है। रायपुर जिला तिल्दा नेवरा के वृत्त परिक्षेत्र सरोरा मार्ग पर संचालित शासकीय शराब दुकान पर अगवा किये जाने का बडा मामला सामने आया है। आबकारी सूत्रों का माने तो बीती बुधवार की रात अज्ञात तत्वो के द्वारा शराब दुकान में निःशुल्क शराब की मांग की गई ,इस पर मनाही करने पर विवाद हुआ ,इसी दरम्यान अज्ञात तत्वो ने शराब दुकान के तीन कर्मियों को बलपूर्वक स्कार्पियो वाहन में बिठाकर चलता हो गया ,तदुपरांत अपहत वाहन का ,पीछे से दो अन्य शराब कर्मी पीछा करने लगा ,इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने वाहन रोककर एक कर्मी को वाहन से उतार दिया और पीछे करने वाले दो कर्मियों को भी वाहन में बिठा कर तिल्दा-नेवरा नगर का भ्रमण करते हुए देर रात खरोरा मार्ग पर उतार दिया ,इधर इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गये ,वहीं आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मेघा मिश्रा ने इस घटना को लेकर अज्ञात तत्वों के खिलाफ तिल्दा-नेवरा आरक्षी केन्द्र में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.