छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की समीक्षा बैठक संपन्न ।
अजय नेताम / तिल्दा नेवरा = छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक धरसीवां के विश्राम गृह मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने किया है ।, समीक्षा बैठक में जिला उपाध्यक्ष रविशंकर गुप्ता जिला महासचिव प्रिया शर्मा, जिला सलाहकार ज्योतिष साहू , जिला मीडिया प्रभारी अजय नेताम, महानगर रायपुर अध्यक्ष पद्मिनी श्रीवास सहित तिल्दा ब्लांक अध्यक्ष हरिराम मार्कंडेय, ब्लांक सलाहकार अविनाश वाधवा , ब्लांक सचिव आशु वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शरीक हुए । बैठक का उद्देश्य संगठन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा करना तथा भविष्य की कार्ययोजना तय करना था।
बैठक के दौरान बीते दिनों आयोजित प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन व संगठनात्मक विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई वहीं पर पदाधिकारियों ने पत्रकारों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं जैसे सुरक्षा, , स्वास्थ्य सुविधाएं और प्रशासनिक सहयोग को लेकर अपने विचार रखे। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयासों की सराहना की गई और कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
प्रदेश कार्यकारिणी व जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकारों की एकजुटता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों से सक्रिय सहभागिता की अपील की। बैठक में आगामी दिनों में प्रशिक्षण कार्यशालाएं, जनहित से जुड़े कार्यक्रम तथा पत्रकार कल्याण से संबंधित योजनाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं पर बैठक की अंतिम समय में सभी पदाधिकारियों ने संगठन की एकता और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.