राजनांदगांव
शासकीय प्राथमिक शाला, ग्राम मलपुरी, जिला राजनांदगांव रक्षा टीम द्वारा विद्यार्थियों को गुड टच एवं बेड टच व डिजिटल सुरक्षा की दी गई जानकारी
दिनांक 29.01.2026 को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन पर शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम मलपुरी, जिला राजनांदगांव में अध्ययनरत कक्षा पहली से पाँचवीं तक के छात्र–छात्राओं के लिए रक्षा टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप. निरीक्षक शारदा बंजारे,महिला आरक्षक रीनू मेश्राम, कौशिल्या साहू ,आरक्षक अमित जाटवर एवं आरक्षक वाहन चालक शेषनारायण सिंहा द्वारा बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में सरल एवं सहज भाषा में समझाया गया। साथ ही बच्चों को स्कूल में लगे पॉक्सो बॉक्स का उपयोग कब और कैसे करना है , किसी भी प्रकार की असहज स्थिति में सही कदम उठाने, भरोसेमंद व्यक्ति को जानकारी देने तथा साहसपूर्वक अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त बच्चों को मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी गई तथा डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर उसके उपयोग एवं महत्व की जानकारी दी गई
इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक स्टाफ सहित कुल लगभग 50 से अधिक छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना, सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित एवं सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना रहा।
रक्षा टीम के इस प्रयास की विद्यालय परिवार द्वारा सराहना की गई।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.