पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
प्रदेश शिक्षक महासंघ कोयलीबेड़ा का संगठन विस्तार हेतु प्रदेश शिक्षक महासंघ कोयलीबेड़ा के प्राथमिक शाला छिंदपाल में बैठक रखा गया जिसमें ज़िला अध्यक्ष महेश कटोरिया जी के दिशा निर्देशों के अनुरूप बड़गांव अंचल के सभी शिक्षकों द्वारा बैठक में शामिल होकर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साक्षी की उपस्थिति में पदोन्नति, क्रमोन्नति वेतन, वेतन विसंगति, सेवा पुस्तिका सत्यापन , पूर्व सेवा की गणना को लेकर चर्चा किया गया ,जिसमें सभी शिक्षक संवर्ग द्वारा संगठन के साथ मिलकर कन्धे से कन्धे मिलाकर काम करने हेतु हौंसला बुलन्द किया गया और सभी ने कहा गया कि कांकेर जिला में प्रधान पाठक पदोन्नति और बस्तर संभाग स्तरीय पदोन्नति शीघ्र करने हेतु कहा गया जिसमें हर क़दम पर प्रदेश शिक्षक महासंघ कोयलीबेड़ा के साथ और अध्यक्ष महोदय जी के दिशा निर्देशों पर चलने की बात पर सहमति बना। जिसमें ज़िला उपाध्यक्ष लालमन पटेल ओर ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष धरमदास जोशी की उपस्थित में प्रदेश शिक्षक महासंघ कोयलीबेड़ा का संगठन विस्तार हेतु प्राथमिक शाला छिंदपाल में बैठक रखा गया जिसमें बड़गांव अंचल के सभी शिक्षकों द्वारा शामिल होकर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साक्षी की उपस्थिति में पदोन्नति, क्रमोन्नति वेतन, वेतन विसंगति, सेवा पुस्तिका सत्यापन , पूर्व सेवा गणना को लेकर चर्चा किया गया जिसमें सभी शिक्षक संवर्ग द्वारा संगठन के साथ मिलकर कन्धे से कन्धे मिलाकर काम करने हेतु हौंसला बुलन्द किया गया और सभी ने कहा गया कि कांकेर जिला में प्रधान पाठक पदोन्नति और बस्तर संभाग स्तरीय पदोन्नति शीघ्र करने हेतु कहा गया जिसमें हर क़दम पर प्रदेश शिक्षक महासंघ कोयलीबेड़ा के साथ और अध्यक्ष महोदय जी के दिशा निर्देशों पर चलने की बात पर सहमति बना। जिसमें ज़िला उपाध्यक्ष लालमन पटेल ओर ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष धरमदास जोशी की उपस्थित में संगठन विस्तार करते हुए बड़गांव अंचल से ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री मनीष ठाकुर, संगठन महामंत्री घासीराम निषाद, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार शोरी, राजकुमार कच्छप, सहसचिव धर्मेन्द्र सिन्हा, तथा संकुल बड़गांव क्षेत्र के संकुल अध्यक्ष श्री धनेश्वर देहारी, सचिव श्री ताम्रध्वज झूलेकर , संकूल महामंत्री मुकेश कुमार मंडावी जी और मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार मंडावी, सुरेश कुमार साहू और सदस्य मन्नू लाल नेताम, यशवन्त दिवान, व अन्य सभी शिक्षक गण समाज हित शिक्षक हित में कार्य करने हेतु प्रदेश शिक्षक महासंघ कोयलीबेड़ा में शामिल हुए।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.