शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर (लिमो)के बच्चों ने जिला स्तरीय रिले रेस प्रतियोगिता में रही प्रथम
खैरागढ़। ग्राम नेवासपुर संकुल पेंडरवनी में दिन मंगलवार 13. 01. 2026 को आयोजित दो दिवसीय जिला स्तर बाल क्रीड़ा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई दोनों विकासखंड के कुल 640 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
खेल का शुभारंभ माननीय श्री विक्रांत सिंह जी जिला उपाध्यक्ष के हाथों किया गया। जिसमें जिले के कोने-कोने सुदूर जंगल से आए सभी बच्चों ने अपने खेल प्रतिभा का ज़ौहर दिखाए।
जिसमें से शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर के टिकेश्वरी एवं साथी रिलेरेस में प्रथम स्थान पर रही गांव वाले एवं शाला परिवार बच्चों का बहुत स्वागत किया उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल समापन पर आए जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री लाल जी द्विवेदी जी ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गिरेंद्र सुधाकर जी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शर्मा जी ,उपस्थित थें,ने सभी विजयी हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.