श्रम विभाग की नि:शुल्क कोचिंग योजना से बदली जिंदगी,इलेक्ट्रिशियन से पुलिस आरक्षक बने सुरेश कुमार लोधी ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-श्रम विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग योजना एक बार फिर अपनी सार्थकता सिद्ध करती नजर आई है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन ने साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं के लिए शासकीय सेवा के द्वार खोले हैं। योजना से लाभान्वित होकर ग्राम बेलखुरी निवासी सुरेश कुमार लोधी ने पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर चयन प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुरेश कुमार लोधी पूर्व में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में इलेक्ट्रीशियन के रूप में पंजीकृत थे। सीमित आय और संसाधनों के बावजूद उनके मन में शासकीय सेवा में जाने का दृढ़ संकल्प था। आर्थिक कठिनाइयों के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन श्रम विभाग की निःशुल्क कोचिंग योजना ने उनके सपनों को साकार करने में निर्णायक भूमिका निभाई।
कोचिंग योजना के अंतर्गत उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की सुव्यवस्थित तैयारी, अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन, गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तथा नियमित अभ्यास का अवसर मिला। इसके साथ ही अनुशासनबद्ध अध्ययन, आत्मविश्वास और सही रणनीति ने उनकी तैयारी को नई दिशा दी। निरंतर परिश्रम और लगन के परिणामस्वरूप उन्होंने पुलिस आरक्षक परीक्षा में सफलता हासिल की। अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुरेश कुमार लोधी ने कहा कि यदि श्रम विभाग की निःशुल्क कोचिंग योजना का सहयोग न मिलता, तो मेरे लिए यह सफलता प्राप्त करना अत्यंत कठिन होता। यह योजना उन युवाओं के लिए आशा की किरण है, जो मेहनत करने का जज्बा रखते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं। श्रम विभाग की यह पहल श्रमिक वर्ग के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने तथा शासकीय सेवाओं में समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में सराहनीय कदम है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.