लोकेशन ------पखांजुर
रिपोर्टर ------- शंकर सरकार
धान संग्रहण केन्द्र पखांजुर के p.v. 22 मे सुकती के नाम से काला बाजारी। प्रति बोरा मे ले रहा है 2 किलो अतिरिक्त।
कांकेर जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पखांजुर के अन्तर्गत धान संग्रहण केन्द्र p.v.22 के संग्रहण प्रभारी द्वारा प्रति बोरा मे 2 किलो की ज्यादा धान किसानो से लिये जाता दिखाई दिया,एक बोरा मे 41 किलो 450 ग्राम धान की भर्ती हुई है।
जिसमे से 450 ग्राम खाली बारदाना की वजन की कटौती होती है ।शेष रह जाते 41 किलो जहाँ से भुगतान हो रहा है 39 किलो की। प्रति बोरा मे 2 किलो की ज्यादा। यानी एक क्वींटल अर्थात 100 किलो मे सरासर 5 किलो की धान किसानो से किया जा रहा है शोषण। 27000 क्वींटल खरीदी की लक्ष्य वाले संग्रहण केन्द्र मे अगर प्रति क्वींटल मे 5 किलो धान अतिरिक्त लिया जाता है तो कुल खरीदी मे 1350 क्वींटल धान अतिरिक्त लेने का योजना संग्रहण केन्द्र प्रभारी गौतम आचार्य का है। शासन द्वारा समर्थन मुल्य प्रति क्वींटल 3100/- रुपये निर्धारित है ,जिसकी भुगतान किसानो को मिल भी रहा है, वहीं हजारों की संख्या मे खाली बारदाने को लावारिस की हालत मे रख दिया है जिसकी कोई सुद लेने वाले नही है,इसमे भी शासन को चुना लगा रहा है। इस संबंध मे खाद्य निरीक्षक श्री मुकेश साहु को शिकायत करने पर स्वंय पहुँच जाँच किया एवं शिकायत सही मिली। इस संबन्ध मे आगे की विभागीय कार्यवाही किया जा रहा है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.