छत्तीसगढ़ अब देश के फिल्म उद्योग के मानचित्र पर एक नई पहचान की ओर...
रायपुर : आज नवा रायपुर के माना तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी एवं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर परियोजना का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विधिवत भूमिपूजन किया। यह विशेष संतोष का विषय है कि राजधानी में फिल्म सिटी निर्माण का विषय रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व में संसद में भी प्रभावी रूप से उठाया था, जो आज साकार होता दिख रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा SASCI योजना के अंतर्गत चित्रोत्पला फिल्म सिटी हेतु ₹95.79 करोड़, आदिवासी सांस्कृतिक सम्मेलन केंद्र हेतु ₹51.87 करोड़ की ऐतिहासिक स्वीकृति दी गई थी, जो छत्तीसगढ़ के पर्यटन, संस्कृति और फिल्म उद्योग को नई ऊँचाइयाँ देगी। यह परियोजना न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच देगी, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और आदिवासी विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने का भी कार्य करेगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल जी, मंत्री श्री केदार कश्यप जी, विधायक श्री अनुज शर्मा जी, श्री इंद्र कुमार साहू जी, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा जी, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल जी तथा फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकार एवं फिल्म प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.