सी एन ई न्यूज रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864
रॉयल किड्स स्कूल नयापारा पिथौरा में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया धूमधाम से।
नयापारा खुर्द स्थित रॉयल किड्स स्कूल परिसर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यारंभ संस्कार का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर आचार्य पं. जयवर्धन मिश्रा द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
इस अवसर पर कुल 51 बच्चों का विधिवत विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया गया। संस्कार विधि के अंतर्गत बच्चों ने माता-पिता की उपस्थिति में अक्षर लेखन कर अपने शैक्षणिक जीवन का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की प्राचार्या सुरेखा अवस्थी ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक जीवन की शुरुआत संस्कारों के साथ होना अत्यंत आवश्यक है। विद्यारंभ संस्कार शिक्षा का प्रथम एवं पवित्र संस्कार है, जिसमें ईश्वर को साक्षी मानकर माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। ऐसे संस्कार बच्चों के भीतर मेधाविता, प्रतिभा एवं नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।
उन्होंने सभी बच्चों के श्रेष्ठ शैक्षणिक जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मोहम्मद सिराज, समीर पटेल, दिलीप निषाद, तरुण शर्मा, स्वाति त्रिवेदी, मेघा गोस्वामी, प्रियंका सेन, उपासना निषाद, विजयलक्ष्मी, मनीता साहू, कविता तिवारी, जुली पांडे, वीणा साहू, अंशिता तिवारी, कविता ठाकुर, पायल ध्रुव, सुप्रिया बाघ, सीमा चौरसिया, अंजू पटेल एवं पलक गण सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.