बिलाईगढ़
सहायक आयुक्त सहकारिता का कथित आदेश: प्रबंधकों को टोकन काटने से किया मना, वीडियो वायरल
सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले से सहकारिता विभाग से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने धान खरीदी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त (डीआर) व्यास नारायण साहू पर आरोप है कि उन्होंने समिति प्रबंधकों को किसानों के टोकन काटने से मना किया और गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम धान खरीदी करने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के सभी समिति प्रबंधकों की बैठक ली गई थी। इस बैठक में अधिकारी द्वारा कथित तौर पर यह कहा गया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कम धान खरीदी होनी चाहिए।
वीडियो में अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यदि खरीदी कम नहीं हुई तो “निपट जाओगे”, जिससे प्रबंधकों में भय का माहौल बन गया। इसी बैठक का वीडियो किसी समिति प्रबंधक द्वारा रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया गया।
एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि किसानों के धान के हर एक दाने की खरीदी की जाएगी, वहीं दूसरी ओर जिले में किसानों के टोकन काटने से मना किए जाने के आरोप सामने आने से किसान बेहद चिंतित और परेशान हैं। धान बिक्री न हो पाने के कारण किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि किसानों का धान नहीं खरीदा जाना और टोकन नहीं कटना अत्यंत गंभीर विषय है। सरकार ने किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का वादा किया है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारी व्यास नारायण साहू द्वारा प्रबंधकों को टोकन न काटने और गत वर्ष से कम धान खरीदी करने की कथित धमकी की कड़ी निंदा की तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल वायरल वीडियो के बाद सहकारिता विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और किसान संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.