आईजी रामगोपाल गर्ग ने समीक्षा बैठक में दिये कई अतिआवश्यक निर्देश
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - रेंज के नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग भापुसे. के द्वारा बिलासपुर रेंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षकों सहित राजपत्रित अधिकारियों की हाईब्रिड मोड में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /पुलिस अधीक्षकों द्वारा अपने-अपने जिले से संबंधित बिन्दुओं पर एजेण्डावार प्रस्तुतिकरण दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले के महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा करते हुये आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई तथा राजपत्रित अधिकारियों को सभी विषयों पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि संज्ञेय अपराध के मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर विधिसम्मत कार्यवाही की जावे तथा प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जावे। गंभीर अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता , समयबद्धता और अभियोजन समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता दिये जाने पर विशेष रूप से बल दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इन पर निगाह रखते हुये विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित अधिकारियों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने एवं अपराधों की विवेचना तथा रोकथाम के लिये पुलिस को तकनीक सक्षम बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया। जिसके लिये कुछ विशेष रूप से बनाये गये मोबाईल एप्स एवं सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किये जाने एवं उनके लिये पुलिसकर्मियों के विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था कराये जाने के लिये भी निर्देशित किया गया। जिनसे आने वाले समय में पुलिस को अपराधों की पतासाजी , गुम एवं चोरी हुये वाहनों की जानकारी , फरार अपराधियों , गुम बच्चों तथा पुलिस के अन्य कार्यों में सहायता मिलेगी। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एक विशेष अभियान सायबर प्रहरी के नाम से चलाकर अधिक-से-अधिक आमजनों को इससे जोड़कर सायबर क्राईम के प्रति जागरूक करने एवं आवश्यक एलर्ट्स तथा सूचनायें साझा करने के लिये भी अधिकारियों को निर्देशित किया। थानों को आमजनों एवं पीड़ितों के लिये संवेदनशील बनाने के लिये थाना आने वालों से मोबाईल में स्कैन किये जा सकने योग्य क्यूआर कोड के माध्यम से फीड बैक लिये जाने की व्यवस्था प्रत्येक थाना एवं चौकी में किये जाने के लिये भी पुलिस महानिरीक्षक द्वारा शीघ्र ही इसको क्रियान्वयन करने हेतु कहा गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिये चाक-चौबंद व्यवस्था लगाने , सघन पेट्रोलिंग एवं गश्त करने और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। संगठित अपराधों में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की यदि संलिप्त्ता पाई जाती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिये गये। विशेषकर औद्योगिक जिले कोरबा एवं रायगढ़ के पुलिस अधीक्षकों को अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ऐसी सहभागिता की सतत मॉनिटरिंग करने के विशेष निर्देश बैठक में दिये गये। इस समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह , पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल , पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल , पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी , पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही मनोज खिलारी , पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंजनेय वार्ष्णेय , पुलिस अधीक्षक सक्ती प्रफुल्ल ठाकुर , पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विजय पाण्डेय सहित रेंज के जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षकगण सहित पु.म.नि. रेंज कार्या. से उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.