ग्राम बिलखंड में पांच-दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बिलखंड में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के अनेक गांवों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोचन नायक उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत दलदली के सरपंच भानु पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला प्रधान पाठक विजय कुमार धृतलहरे सहायक शिक्षक शांभुसिंह पारेश्वर उपसरपंच फगुलाल बरिहा, ग्राम प्रमुख नंदकुमार बरिहा, गौंटिया महत्मा सिदार, विजय भोई सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि त्रिलोचन नायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आपसी भाईचारे को भी मजबूत करता है। ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
पांच दिनों तक चले इस रोमांचक प्रतियोगिता में कई मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में धानापाली की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं कड़े मुकाबले के बाद थरगांव की टीम द्वितीय पुरस्कार की विजेता रही।में आफ द मैच विजय कुमार धृतलहरे द्वारा दिया गया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों, खेल प्रेमियों और आयोजन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस आयोजन से ग्राम बिलखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ी है और भविष्य में ऐसे और आयोजनों की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.