अ. भा. बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार का भव्य स्वागत एवं सम्मान
दाहोद गुजरात। मुसाखेड़ी स्थित सांवरिया धाम मंदिर परिसर के निकट पाल धर्मशाला में नगर इकाई के गठन हेतु आयोजित कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनोज परमार शामिल हुए एवं शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया
कार्यक्रम के दौरान समाजजन को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई तथा समाजसेवा के मूल्य सिद्धांतों, संगठनात्मक अनुशासन एवं सामाजिक दायित्वों पर सारगर्मित विचार व्यक्त किए गए
यह आयोजन संगठन की एकता , सामाजिक समर्पण एवं सकारात्मक सोच के साथ समाज को नई दिशा प्रदान करने वाला प्रेरणादायी उदाहरण सिद्ध हुआ, इस अवसर पर मुख्य रूप से, नितिन चंदेल,मलखान कटारिया पार्षद, किशोर सोलंकी,रमेश तोमर,उदय नागवे,राजेश कोचले,सुनील हिरवे,मनोज सुनेल मुख्य अतिथि, महेन्द्र सुनेल, रोहित अंजना,राहुल अंजना,सुनील कटारिया,राकेश गोयल,राजेश मेहरा,बबलू डाबर, सुमित सौराष्ट्रीय,जय प्रकाश मालवीय,रणजीत कनारे, लखन देपाले सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे.
दाहोद गुजरात से पुनम प्रदीप परजापती कि रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.