श्रीरामलला दर्शन के लिए पिथौरा से तीर्थ यात्री हुए रवाना
जनपद पंचायत परिसर से किया गया रवाना
पिथौरा। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के अंतर्गत बुधवार को पिथौरा जनपद पंचायत परिसर से श्रद्धालुओं का एक बड़ा दल आस्था और उमंग के साथ अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान हुआ। जनपद अध्यक्ष श्रीमती ऊषा घृतलहरे, उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम घृतलहरे, सांसद प्रतिनिधि मनमीत सिंह छाबड़ा रिक्की एवं किशोर बघेल ने जय श्रीराम के नारों के साथ यात्रियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामना देते हुए रवाना किया।
श्रीरामलला दर्शन योजना उन हजारों श्रद्धालुओं के लिए आशा की किरण बनी है, जो लंबे समय से अयोध्या धाम के दर्शन करना चाहते थे, परंतु आर्थिक या अन्य कारणों से यात्रा पूरी नहीं कर पा रहे थे। इस योजना ने वरिष्ठ नागरिकों सहित आमजन को सुरक्षित, सम्मानजनक और पूर्णतः निःशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर उपलब्ध कराया है।
यात्रियों के ठहरने, भोजन, पानी, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का सुव्यवस्थित प्रबंधन किया गया है, ताकि वे अपनी आध्यात्मिक यात्रा निश्चिंत होकर पूरी कर सकें।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत के कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने तीर्थ यात्रियों की सुखद, मंगलमय और सुरक्षित यात्रा की कामना की।
राज्य शासन की यह पहल न केवल धार्मिक आस्था के सम्मान का संदेश देती है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और मूल्यों को संरक्षित रखने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.