मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री लक्ष्मीनारायण जी का मनमोहक श्रंगार किया गया ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर, डी डी नगर सेक्टर -२ में स्थित मंदिर में भगवान श्रीलक्ष्मीनारायण, श्रीगणेश, सरस्वती माता, भोलेनाथ, हनुमान जी का अत्यंत ही सुंदर और मनमोहक श्रंगार किया गया । इस पावन अवसर पर हितेश-प्रिती जोशी ने भगवान को आकर्षक एवं मनोहारी वस्त्र अर्पित कर विधिवत श्रृंगार किया, मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया । मंदिर समिति के श्री दामोदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में विशेष अवसर पर श्रृद्धालु अपनी श्रृद्धा के अनुसार भगवान की सेवा में वस्त्र अर्पण, भंडारा आयोजन एवं दानपुण्य कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं ।श्रृद्धालुओं की इसी आस्था और सहयोग से नवनिर्मित मंदिर में निरंतर धार्मिक एवं सेवा कार्य संपन्न हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा क्षेत्रवासियों एवं अनेक श्रृद्धालुओं के सहयोग से संपन्न हुई है, जिससे यह मंदिर आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र बन गया है । मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.