ग्राम कांपा में सांसद ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति
छुरिया:-ग्राम कांपा में आयोजित ग्रामीण स्तरीय सांसद ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव शामिल हुईं। उनकी उपस्थिति से खिलाड़ियों एवं आयोजकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में खेल प्रतिभा, अनुशासन, टीम भावना और आपसी भाईचारे की सशक्त झलक देखने को मिली। श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार है। इससे न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित होता है.इस अवसर पर नगर पंचायत छुरिया अध्यक्ष श्री अजय पटेल, जिला पंचायत सभापति श्री गोपाल भुआर्य, जिला पंचायत सभापति श्रीमती बिरम मंडावी एवं जिला भाजपा पूर्व महामंत्री श्री रविन्द्र वैष्णव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
साथ ही कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति श्री गोपाल भुआर्य ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएँ युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। सांसद ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताएँ न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और सकारात्मक सोच भी विकसित करती हैं।उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम कांपा ने सफल आयोजन कर पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। साथ ही सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी खिलाड़ियों, आयोजकों एवं ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।युवा शक्ति ही सशक्त भारत की सच्ची पहचान और मजबूत नींव है। साथ ही इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा प्रवक्ता कैलाश शर्मा,पूर्व जनपद सदस्य भूपेंद्र नायक, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुमर्दा मुकेश साहू श्रीमती ज्योति साहू संरपंच बड़गांव चारभाटा,ढालसिंह कोसमा संरपंच कांपा,रामचंद निषाद समेत आयोजन समिति के सदस्य व खेलप्रेमी व खिलाड़ी बंधु उपस्थित रहे।
सीएन आई न्यूज के लिए विजय निषाद की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.