नशा व्यक्ति नहीं , समाज के लिये है खतरनाक - डॉ. रूपेन्द्र कवि
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत ग्राम पेलौद में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत साहू के मार्गदर्शन और संयोजन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अति विशिष्ट अतिथि लम्बोदर पटेल (सीएसपी माना) ने उद्घाटन भाषण में अपने छात्र जीवन के अनुभवों से उदाहरण देते हुये कहा कि नशे के प्रति जागरूक होना ना केवल व्यक्तिगत जीवन के लिये बल्कि पूरे समाज के लिये अत्यंत आवश्यक है। उनके शब्दों में युवा जीवन में अनुशासन और सही दिशा अपनाने का संदेश भी शामिल था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रूपेन्द्र कवि (मानव वैज्ञानिक , साहित्यकार एवं राज्यपाल के उपसचिव) उपस्थित रहे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा - नशा व्यक्ति नहीं , समाज के लिये खतरनाक है। इस संदेश के माध्यम से उन्होंने युवाओं और ग्रामीणों को नशामुक्त समाज बनाने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सरला शर्मा (महिला मोर्चा उपाध्यक्ष) , खेदूराम साहू (जनपद अध्यक्ष) , राघवेन्द्र साहू (जिला संयोजक) , साहित्यकार श्रीमती सोनिका कवि , समाजसेवी श्रीमती रेनुका पटेल , उपसरपंच बिहारी लाल साहू , नीलम चंद्राकर (प्राचार्य) , ईश्वर साहू (मीडिया पर्सन) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मंच साझा किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नशा-मुक्ति , सामाजिक जागरूकता और देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दर्शकों के लिये आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम में ग्रामीणों की तनमयता और सक्रिय सहभागिता ने आयोजन की गरिमा और प्रभाव को और बढ़ा दिया। समापन अवसर पर दल नायक विकास रजक एवं दल नायिका सेजल मरकाम ने समस्त अतिथियों , ग्रामीणों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.