जिला – कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत गुजरात पुलिस दल का कबीरधाम जिले में एक दिवसीय प्रवास
एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समन्वय तथा राज्यों के बीच आपसी समझ को मजबूत करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रवास पर गुजरात पुलिस का एक दल कबीरधाम जिले में पहुँचा। प्रवास के दौरान दल को जिले की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्रशासनिक विशेषताओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर गुजरात पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के प्रमुख ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल भोरमदेव मंदिर तथा सरोधा डैम का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्हें कबीरधाम जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक महत्व एवं प्राकृतिक सौंदर्य की जानकारी दी गई।
इसके पश्चात दल को साइबर थाना, कोतवाली थाना एवं पुलिस लाइन का भ्रमण कराते हुए कबीरधाम पुलिस द्वारा किए जा रहे पुलिसिंग कार्यों, साइबर अपराधों की रोकथाम, कानून व्यवस्था संधारण, आधुनिक तकनीक के उपयोग तथा जनसेवा से जुड़े विभिन्न प्रयासों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
भ्रमण के दौरान दोनों राज्यों की पुलिस के बीच कार्य अनुभवों का आदान-प्रदान हुआ, जिससे आपसी समन्वय, सहयोग एवं सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ। गुजरात पुलिस के दल द्वारा कबीरधाम पुलिस की कार्यशैली, अनुशासन एवं व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान को राष्ट्रीय एकता एवं परस्पर सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया गया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.