Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, May 18, 2020

कोरिया : पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के द्वारा जिले में प्रभावी कार्य हेतु थाना प्रभारी चिरमिरी को निर्देशित किया गया था


कोरिया से उग्रसेन पाल की रिपोर्ट
कोरिया : पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के द्वारा जिले में प्रभावी कार्य हेतु थाना प्रभारी चिरमिरी को निर्देशित किया गया था आज दिनांक को संदीप लाल अपने मोबाइल के फेसबुक सोशल साइड में एक झूठी खबर वायरल किया है यूपी लेने जाने वाले ड्राइवर डोमन हिल से कोरोना  पॉजिटिव अफवाह संदीप लाल के द्वारा भ्रामक और आम जनता को दहशत में डालने वाली कमेंट वायरल किया जा रहा था जबकि सद्दाम हुसैन के संपर्क में आए प्राइमरी एवं सेकेंडरी लोगों को ब्लड सैंपल रैपिड टेस्ट नेगेटिव आए हैं अभी तक की जांच में सद्दाम हुसैन के अलावा किसी को भी कोविड-19 नहीं पाया गया इस तरह संदीप लाल के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार किए जाने पर आम जनता में दहशत में भय का माहौल है ऐसी झूठी अफवाह से आम जनता में संदीप लाल के प्रति भारी आक्रोश है तथा संतोष लाल खबर फैलाकर शहर को माहौल बिगाड़ने में तुला हुआ है करोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा देशभर में कर्फ्यू लागू करते हुए लाभ और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया गया है इसी तारतम्य में 24 तारीख को जिला दंडाधिकारी कोरिया द्वारा आदेश क्रमांक 1563 /एसडब्ल्यू के तहत पूरे जिले भर में कर्फ्यू लागू करते हुए धारा 144 लगाया गया है इस तरह संदीप लाल द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए कोरोनावायरस को बढ़ावा देते हुए भ्रामक अफवाह फैलाकर आम जनता को दहशत में डाल रहा है अभी तक सद्दाम हुसैन के संपर्क में आए उसके परिवार एवं ड्राइवर का ब्लड सैंपल परीक्षण हेतु भेजा गया है परंतु अभी तक कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है उसके बावजूद भी आरोपी द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक में अफवाह फैला जाने तथा गवाहों के कथन से अपराध घटित करना प्रमाणित पाया गया आरोपी के विरुद्ध थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 201/ 2020 धारा 188 ,269, 270 भारतीय दंड विधान 3 महामारी अधिनियम के तहत जेल भेजा गया इस कार्रवाई से सीएसपी पीपी सिंह, निरीक्षक एलपी पटेल उप निरीक्षक ममता केर क्रेटा प्रधान आरक्षक प्रेमलाल टोप्पो, आरक्षक मिथलेश यादव आजाद अशोक मलिक हरीश शर्मा संतोष सिंह दिनेश उ ई के संजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad