तेंदूआ का पदचिन्ह भी कुछ लोगों ने देखा है।
आज गंडई,साल्हेवारा रेंज प्रभारी,श्री हेमनाथ ठाकुर व sdo गंडई AK मिश्रा कल रहस्यमय ढंग से गायब हुये , तेंदुआ का पगचिन्ह के आधार पर लोकेशन पता करने आये थे तथा पद्चिन्हों के आधार पर फारेस्ट अमला चोभर,कोपरो व भठली तक गया था लेकिन शाम को साल्हेवारा में कुछ लोग फुटू ढूंढने साल्हेवारा बांध के पास कंसला जंगल तरफ गए थे जिनका कहना था कि हम लोगो ने तेंदुवा देखा है साल्हेवारा के पास?
सी एन आई न्यूज के लिये साल्हेवारा से दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.