नगर पंचायत के पहल से लोगो मे आ रहा है जागरूकता।
नगर को स्वक्ष और सुंदर बनाने नागरिक और व्यपारी आ रहे है आगे।
छत्तीसगढ़ के गंडई पंडरिया- नगर को स्वक्ष और सुंदर बनाने को लेकर नगर पंचायत गंडई द्वारा इन दिनों कवर्धा रोड स्थित मुक्तिधाम में साफ सफाई कर जीवनदायनिय पेड़ लगाए जा रहे है। इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष स्यामपाल ताम्रकार द्वारा शोसल मीडिया के माध्यम से नगर वासियो को जागरूक किया जा रहा है। और देखते ही देखते इस अभियान में ततपरता के साथ हाथ बटाने के लिए सभी वर्ग के लोग आगे आ रहे है। पिछले कुछ दिनों में ही कवर्धा रोड़ स्थित मुक्तिधाम का रंगरूप बदल गया है। और सफाई के साथ साथ अब वँहा हरे भरे पेड़ भी लग गए है। जो बहुत जल्द बढ़ कर लोगो को छाव सहित ताजा वातावरण से आकर्षित करेंगे। इस पहल में नगर के प्रतिष्टित व्यपारी सुनील मोटवानी,दीनू ध्दानी,जित्तू गोयल,रितेश सिंघानिया,मोंटू अग्रवाल,मॉर्निंग वॉक ग्रुप से छबिलाल कश्यप,विष्णु ठाकुर,लखनदास मानिकपुरी,सहेबलाल जंघेल,वकील रमाकांत चौबे,नगर पंचायत स्टाफ ने मिलकर जनसहयोग किया।
शहीद नगरी और संगीत नगरी सेवा समिति के सदस्यों ने किया श्रमदान।
वसुधैव कुटुबकम यही भाव है यही उद्देश्य संपूर्ण वसुधा एक परिवार है हमारा पर जितना सम्मान , सेवा , साथ ये प्रकृति हमे देती है क्या हम सब उसे उतना सम्मान 'सेवा ' साथ वापस लौटा पाते हैं निर्मल त्रिवेणी अभियान खैरागढ़ जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान ने नगर के स्वक्षता अभियान में हाथ बटाते हुवे।
एक प्रयास एक पहल अपनी वसुंधरा को अपने श्रमदान से सेवा भाव से वृक्षों को आरोपित कर संवारने का सुदंर बनाने का
हम सबके पुरखों का अंतिम आंगन हमारा मुक्तिधाम
तो हम सब मिलकर राग द्वेष , अपना- पराया , मित्र - शत्रु , मनोविकारों से मुक्त हो कर अपने पुरखों के अंतिम आंगन को अपने तन मन के पावन सेवाश्रम से ,निर्मल कर ,सब मिलकर वृक्षारोपण कर ,इसे सँवारने की इस सार्थक सकारात्मक पहल में बिना सँकोच हर जन हर मन सहभागी को शहीद नगरी छुईखदान और संगीत नगरी खैरागढ़ के सेवा समिति के सदस्यों ने गंडई नगर पहुँच कर श्रमदान किया का संकल्प लिया है।इनके इस योगदान के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहीद नगरी और संगीत नगरी के सदस्यों में। संजीव दुबे,सज्जाक खान,शरद श्रीवास्तव,राजेश मिश्रा,प्रदीप श्रीवास्तव,डॉक्टर ताम्रकार,डाक्टर रामटेके,बाबा खान भागवत शरण सिंग,सहित समिति के सदस्य लगभग 50 की संख्या में गंडई मुक्तिधाम पहुँच कर निस्वार्थ रूप से सेवा भाव का परिचय देते हुवे। श्रमदान किये।
रवि रजक के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.